हल्द्वानी। महिला डिग्री कॉलेज में कुमाऊं विवि की ओर से आयोजित अंतर महाविद्यालयी महिला वालीबाल प्रतियोगिता में मंगलवार को एमबीपीजी कॉलेज की टीम के पास फाइनल में पहुंचने का अंतिम मौका रहेगा। पहला सेमीफाइनल मैच रुद्रपुर और महिला महाविद्यालय हल्द्वानी के बीच खेला गया। रुद्रपुर की टीम ने जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश कर लिया। अंतिम सेमीफाइनल मैच का पहला सेट एमबीपीजी और श्री राधेहरि पीजी कॉलेज काशीपुर के बीच खेला गया। दूसरा सेट मंगलवार को खेला जाएगा। जीतने वाली टीम फाइनल में रुद्रपुर से भिड़ेगी।
इससे पूर्व महिला महाविद्यालय हल्द्वानी और चंद्रावती कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय काशीपुर के मध्य मैच खेला गया इसमें महिला महाविद्यालय की टीम 2-0 से विजय हुई। बाद के मैचों में हार के कारण टीम आगे का सफर तय नहीं कर पाई। दूसरा मैच डीएसबी परिसर नैनीताल और पीजी कॉलेज रामनगर के बीच खेला गया। इसमें पीजी कॉलेज रामनगर की टीम ने जीत दर्ज की। तीसरा मैच श्री राधे हरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय काशीपुर और राजकीय महाविद्यालय सितारगंज के बीच खेला गया। इसमें श्री राधेहरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय काशीपुर की टीम विजेता रही। चौथा मैच लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ और पीजी कॉलेज रुद्रपुर के बीच खेला गया। इसमें रुद्रपुर की टीम ने हल्दूचौड़ को 25-1 से पराजित किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉ. एनएस बनकोटी, प्राचार्य शशि पुरोहित, डॉ. ऋतुराज पंत, क्रीड़ा अधिकारी डॉ. नागेंद्र शर्मा, डॉ. गीता पंत आदि मौजूद रहे।
रुद्रपुर महाविद्यालय का फाइनल में प्रवेश
RELATED ARTICLES