बागेश्वर। उत्तरायणी मेले को देखते हुए नगरपालिका ने नगर के रास्तों के सौंदर्यीकरण का काम शुरू कर दिया है। बागनाथ मंदिर को जाने वाले रास्ते के साथ ही ऐतिहासिक नुमाइशखेत मैदान को जोड़ने वाले दुग बाजार के रास्ते की मरम्मत की जा रही है। दोनों रास्तों में टाइल्स लगाए जा रहे हैं। नगरपालिका 15.78 लाख रुपये की लागत से दुग बाजार रास्ते का पुनर्निर्माण कर रही है। करीब आठ लाख रुपये की लागत से बागनाथ मंदिर को जोड़ने वाले रास्ते का पुनर्निर्माण किया जा रहा है। रास्ते की मरम्मत के साथ ही निकास नालियों का पटालीकरण किया जा रहा है। पालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल ने कहा कि दुग बाजार और बागनाथ गली के रास्तों के पुनर्निर्माण का कार्य मेले से पहले पूरा हो जाएगा। उन्होंने पालिका के अधिकारियों और ठेकेदारों को निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।