Saturday, January 11, 2025
Homeउत्तराखण्डधनतेरस के लिए सजे बाजार, उमड़ रही ग्राहकों की भीड़

धनतेरस के लिए सजे बाजार, उमड़ रही ग्राहकों की भीड़

धनतेरस पर होने वाली जरूरी सामान की खरीदारी के लिए नगर के मेन बाजार से लेकर सभी बाजारों में रौनक देखते ही बन रही है। त्योहार पर होने वाली खरीदारी करने के लिए भारी संख्या में ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है। पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से व्यापक स्तर पर इंतजाम किए हैं। नगर के मेन बाजार, अस्पताल रोड, पहाड़ी गली, गीता भवन, कॉलेज रोड, अटठाईस फिटा रोड, डाकपत्थर चौक आदि क्षेत्रों में सजी दुकानों पर ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ रही है। कपड़ों से लेकर जूते, इलेक्ट्रॉनिक्स सामान, लड़ी, बल्ब, गिफ्ट, मेवे, सजावट के सामान आदि की दुकानों में भारी भीड़ देेखी जा रही है।
बाजार में बढ़ रही भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह चौकन्ना होकर कार्य कर रहा है। सुरक्षा की दृष्टि से बाजार क्षेत्र में चीता समेत भारी संख्या में पुलिसकर्मियों को लगाया गया है। इसके अलावा फायर ब्रिगेड की एक टीम को भी पुलिस चौकी बाजार क्षेत्र में तैनात किया गया है। कोतवाली प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि असामाजिक व आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरों व पुलिस कर्मियों से विशेष निगरानी कराई जा रही है। इसके साथ ही कई-कई सराफा की दुकानों का सर्किट बनाकर निगरानी की जा रही है। बाजार क्षेत्र में भीड़ व जाम की स्थित पैदा नहीं हो, इसके लिए बाजार में भारी वाहनों की आवाजाही को पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments