जौलीग्रांट एयरपोर्ट से शहर को आने वाले थानो रूट का सौंदर्यीकरण होगा। इसके दोनों और प्लांटेशन किया जाएगा। एयरपोर्ट से भुईयां मंदिर तक पांच सौ मीटर की दूरी तक टिकोमा, धौड़ी, पलास, कनकचम्पा, वोगनवेलिया जैसे फूलदार पौधे रोपे जाएंगे। सोमवार को सीसीएफ गढ़वाल सुशांत पटनायक ने वनाधिकारियों की बैठक में ये निर्देश दिए।
सीसीएफ गढ़वाल ने बताया कि मुख्य सचिव ने एयरपोर्ट रूट के सौंदर्यीकरण के निर्देश दिए हैं। बरसात शुरू होते ही इस रूट के दोनों ओर प्लांटेशन शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए तैयारियां शुरू की जा रही हैं। उन्होंनें हरिद्वार और दून में बनने वाले सिटी फारेस्ट को लेकर भी डीएफओ हरिद्वार और डीएफओ दून से जानकारी ली। जिसमें बताया गया कि दून के इंदिरानगर में बनने वाले सिटी फारेस्ट में नेचर ट्रेन निर्माण, जल सुविधायें, भूमि संरक्षण कार्य, पुलिया निर्माण, योग एवं मेडिटेशन प्लेटफॉर्म निर्माण, ओपन जीम, चिल्ड्रन प्ले एरिया एवं वृक्षोरापण कार्य किए जाने हैं। जबकि हरिद्वार में ग्रास लॉन, फूडकोर्ट एरिया ,औषधी वाटिका, जल संरक्षण एवं वृक्षारोपण होना है। सीसीएफ ने कामों में तेजी लाने और किसी भी तरह की लापरवाही ना बरतने के निर्देश दिए। साथ ही सिटी फारेस्ट में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए इसका व्यापक प्रचार प्रसार भी किया जाएगा। बैठक में वन संरक्षक शिवालिक डा. धीरज पांडे,डीएफओ देहरादून नितिश मणि त्रिपाठी,डीएफओ नरेंद्रनगर राजीव धीमान और डीएफओ हरिद्वार दीपक सिंह सहित कई वन अधिकारी मौजूद रहे।
सुंदर फूलों के पौधों से सजेगी एयरपोर्ट रोड
RELATED ARTICLES