Friday, January 10, 2025
Homeउत्तराखण्डपहाड़ के प्रेम से पीएम हुए अभिभूत, महिला सरपंच के अभिनंदन पत्र...

पहाड़ के प्रेम से पीएम हुए अभिभूत, महिला सरपंच के अभिनंदन पत्र को सराहा, जताया आभार

माणा गांव की सरपंच बीना बड़वाल ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा के दौरान उन्हें जो अभिनंदन पत्र सौंपा, उसे प्रधानमंत्री ने अभिभूत कर देने वाला बताया। यह अभिनंदन पत्र भारतीय जनता पार्टी के जनजाति मोर्चे के जिलाध्यक्ष पुष्कर सिंह राणा ने मलारी (नीती घाटी) के शिक्षक सुरेंद्र सिंह राणा के हाथों भोजपत्र पर लिखवाया था। हरी, लाल और काली स्याही से इस अभिनंदन पत्र को लिखा गया है। अभिनंदन पत्र में प्रधानमंत्री का बदरीनाथ और माणा में पदार्पण पर हार्दिक आभार प्रकट किया गया।
नीती घाटी के द्रोणागिरी, कागा, गरपक, लाता गांव के जंगलों में भोजपत्र के पेड़ प्राकृतिक रुप से उगते हैं। पहले के जमाने में नीती घाटी के ग्रामीण इन्हीं भोजपत्रों में अपने सगे संबंधियों से पत्राचार करते थे। इन पत्रों पर लिखाई कई वर्षों तक मिटती नहीं है। भोजपत्र कभी खराब नहीं होता है। ये पेड़ करीब 16000 फीट की ऊंचाई में पाए जाते हैं। प्रधानमंत्री ने भोजपत्र पर लिखे अभिनंदन पत्र के साथ ट्वीट किया है कि अभी जब मैं उत्तराखंड गया तो सीमावर्ती गांव के अपने आदिवासी भाई-बहनों से भी मिला। वहां मुझे एक महिला सरपंच ने विशेष भोजपत्र भेंट किया, जिसमें उकेरी गई उनकी भावनाएं अभिभूत करने वाली हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments