Wednesday, September 10, 2025
Homeउत्तराखण्डसरस गैलरी उत्सव-व्यंजन में संतोषी, लक्की ड्रा में भुवन अव्वल

सरस गैलरी उत्सव-व्यंजन में संतोषी, लक्की ड्रा में भुवन अव्वल

बागेश्वर। ग्राम्य विकास विभाग और जिला प्रशासन की ओर से आयोजित सरस गैलरी उत्सव 2022 का समापन हो गया है। अंतिम दिन लकी ड्रॉ और कुमाऊंनी व्यंजन प्रतियोगिता हुई। कुमाऊंनी व्यंजन प्रतियोगिता में संतोषी गुसाईं, नीलम देवी और चंपा बिष्ट क्रमश: पहले दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं। लक्की ड्रॉ में भुवन चंद्र, विक्रम माजिला और नवीन सिंह क्रमश: पहले तीन स्थान पर रहे। डीडीओ संगीता आर्य ने विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि सरस गैलरी उत्सव सफल रहा। उत्सव के दौरान प्रतिभागी महिला स्वयं सहायता समूहों ने डेढ़ लाख रुपये से अधिक की बिक्री की। आयोजन की सफलता के लिए पूरी टीम को बधाई दी।
समापन पर स्वयं सहायता समूह की सदस्यों ने अपने अनुभव बताए। आयोजन के लिए ग्राम्य विकास विभाग और जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में जिला थिमेटिक विशेषज्ञ नीरज कुमार जोशी, एबीडीओ बीबी जोशी, बीएमएम ओमप्रकाश थपलियाल, बबीता बिष्ट, मुकुल कुमार, वीडीओ बहादुर देव, सुरेंद्र सिंह, ममता पांडे आदि थीं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments