Tuesday, July 8, 2025
Homeउत्तराखण्डअल्मोड़ा प्रधान डाकघर में सर्वर फेल, कामकाज ठप होने से मायूस लौटे...

अल्मोड़ा प्रधान डाकघर में सर्वर फेल, कामकाज ठप होने से मायूस लौटे लोग

अल्मोड़ा। जिला मुख्यालय स्थित प्रधान डाकघर में सर्वर फेल होने से कामकाज ठप रहा। ऐसे में यहां काम से पहुंचे लोगों को मायूस होकर लौटना पड़ा। डाकघर के काउंटरों में नो वर्क का बोर्ड लगा रहा और लोग बैरंग लौटे। प्रधान डाकघर से क्षेत्र के 40 हजार से अधिक उपभोक्ता जुड़े हैं। यहां हर रोज 50 लाख से अधिक का लेनदेन होता है। अल्मोड़ा के प्रधान डाकघर में शनिवार को सर्वर फेल होने कामकाज पूरी तरह बंद रहा। कर्मचारी कार्यालय तो पहुंचे लेकिन सर्वर का साथ न मिलने से उन्हें काउंटरों में बगैर काम के समय बिताना पड़ा। हवालबाग, बाड़ेछीना, चितई समेत आसपास के इलाकों से बड़ी संख्या में लोग लेनदेन, आरडी जमा करने सहित अन्य जरूरी कामों से यहां पहुंचे। लेकिन यहां जमा-निकासी, आरडी, सुकन्या समृद्धि, स्पीड पोस्ट, बीमा सहित अन्य सभी काम ठप होने से उन्हें मायूसी हाथ लगी। घंटों इंतजार के बाद भी राहत नहीं मिली और उन्हें बैरंग घर लौटना पड़ा। कर्मचारी भी काउंटरों में नो वर्क का बोर्ड लगाकर सर्वर ठीक होने का इंतजार करते रहे।
कई दिनों से बनी हुई है दिक्कत
अल्मोड़ा। डाक विभाग के अधिकारियों के मुताबिक बीते कई दिनों से इस तरह की दिक्कत आ रही है। हर रोज कई घंटे सर्वर फेल हो रहा है, जिससे कर्मचारियों के साथ ही उपभोक्ताओं को परेशानी झेलनी पड़ रही है। शनिवार को सुबह से सर्वर का साथ नहीं मिला। पूरे दिन इंतजार के बाद भी राहत नहीं मिल सकी।
कोट – सेंट्रल सर्वर में दिक्कत आने से प्रधान डाकघर में काम बाधित रहा। इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी गई है। व्यवस्थाओं में जल्द सुधार के प्रयास हो रहे हैं। – आरके बिनवाल, डाक अधीक्षक, प्रधान डाकघर, अल्मोड़ा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments