Sunday, July 13, 2025
Homeउत्तराखण्डएसबीआई ने दी हिमालयन अस्पताल को एंबुलेंस

एसबीआई ने दी हिमालयन अस्पताल को एंबुलेंस

भारतीय स्टेट बैंक, प्रशासनिक कार्यालय देहरादून की ओर से सीएसआर के अंतर्गत हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट को अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त एंबुलेंस भेंट किया गया। बुधवार को एसआरएचयू कुलपति डॉ. विजय धस्माना और एसबीआई के उपमहाप्रबंधक राजकुमार सिंह ने संयुक्त रूप से झंडी दिखाकर एंबुलेंस को रवाना किया। बैंक और विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा संयुक्त वार्ता में विचार किया गया कि सीएसआर के तहत बैंक और विश्वविद्यालय मिलकर विद्यार्थियों के कौशल विकास में भागीदार होंगे और उन्हें स्टार्ट-अप के लिए आधारभूत संरचना प्रदान करने में सहयोग और अन्य आवश्यकता सहायता प्रदान कर प्रोत्साहित करेगें। एसबीआई के उपप्रबंधक राजकुमार सिंह ने कहा कि बैंक सामाजिक गतिविधियों में भी भूमिका निभाता है। इस दौरान एसबीआई की क्षेत्रीय प्रबंधक शैलजा नेगी, शाखा प्रबंधक पुनीत राजीव, एसआरएचयू की ओर से डॉ. राजेंद्र डोभाल और बीएस हटवाल आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments