जौलीग्रांट एयरपोर्ट से कोलकाता, अमृतसर और हैदराबाद के लिए सीधी हवाई सेवा इसी महीने 27 मार्च से शुरू होगी। जौलीग्रांट एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के डायरेक्टर प्रभाकर मिश्रा ने बताया कि ग्रीष्मकालीन शेड्यूल के तहत कुल 34 फ्लाइटें संचालित होंगी। इसमें तीन नए शहरों के लिए इंडिगो एयरलाइंस अपनी सेवाएं देगा।
27 मार्च से यहां से कोलकाता, अमृतसर और हैदराबाद के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू होगी। इस तरह जौलीग्रांट एयरपोर्ट से देश के 12 शहर देहरादून से जुड़ेंगे। नए शेड्यूल के तहत दो अप्रैल से इंडिगो एयरलाइंस का एक और विमान देहरादून से मुंबई के बीच चलेगा।
मिश्रा ने बताया कि पांच जून से इंडिगो एयरलाइंस का विमान देहरादून अमृतसर के बीच उड़ान भरेगा। जो सप्ताह में एक दिन अपनी सेवा देगा। देहरादून से दिल्ली के लिए उड़ानों की संख्या बढ़कर अब आठ हो जाएगी। इस प्रकार देश के 12 शहरों से कुल 34 विमान रोजाना देहरादून पहुंचेंगे और यहां से यात्रियों को लेकर उड़ान भरेंगे।
देहरादून से कोलकाता सहित तीन शहरों के लिए सीधी हवाई सेवा,जानें फ्लाइट्स का शेड्यूल
RELATED ARTICLES