अल्मोड़ा। कोराना संक्रमण की तीसरी लहर के बीच जिले में सोमवार से शासकीय और अशासकीय स्कूल खुल गए हैं। कई दिनों बाद स्कूलों में 10वीं, 11वीं, 12वीं की कक्षाएं लगीं। लंबे अवकाश के बाद स्कूल पहुंचे छात्र-छात्राएं खुश नजर आए। मंगलवार से शीतावकाश वाले स्कूल भी खुल जाएंगे।
शासन की गाइडलाइन के तहत सोमवार से जिले में ग्रीष्मावकाश वाले शासकीय और अशासकीय स्कूल खुले। अवकाश के बाद पहले दिन स्कूल पहुंचे 10वीं, 11वीं, 12वीं के छात्र-छात्राओं की थर्मल स्क्रीनिंग की गई। स्कूल परिसर और कक्षा कक्षों को सैनिटाइज करने के बाद ही विद्यार्थियों को प्रवेश दिया गया। ऑफलाइन कक्षाओं में छात्र-छात्राओं ने सहपाठियों संग पढ़ाई को लेकर चर्चा भी की। राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग में स्कूल पहुंचे विद्यार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई। कक्षों को सैनिटाइज किया गया। प्रधानाचार्य डॉ. डीडी तिवारी ने बताया कि रोजाना दो मशीनों से विद्यार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। कक्षा कक्षों को सैनिटाइज करने के बाद ही प्रवेश दिया गया। इधर कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अभी स्कूलों को खोलना अभिभावकों को रास नहीं आया। अभिभावकों ने कहा कि कई स्कूलों में पर्याप्त संसाधन नहीं होने से अधिकांश समय छात्र-छात्राओं की थर्मल स्क्रीनिंग में लग रहा है।
कोरोना की तीसरी लहर के बीच जिले में ग्रीष्मावकाश वाले स्कूल खुले
RELATED ARTICLES