Thursday, October 31, 2024
Homeउत्तराखण्डस्कूटी सवार ने एसएसपी की कार में मारी टक्कर, मची अफरा-तफरी

स्कूटी सवार ने एसएसपी की कार में मारी टक्कर, मची अफरा-तफरी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह की सरकारी गाड़ी में एक स्कूटी सवार युवक ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे कार का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। स्कूटी सवार भी बाल-बाल बच गया। एसएसपी की गाड़ी का एक्सीडेंट होने से अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, गनीमत यह रही कि किसी को चोट नहीं आई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह रविवार की सुबह जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे के साथ ब्रीफिंग में जा रहे थे। दोनों अधिकारी जिला अधिकारी की गाड़ी में सवार थे और पीछे एसएसपी की गाड़ी चल रही थी। उसी दौरान जमुना पैलेस के पास एक स्कूटी सवार युवक ने एसएसपी की कार में पीछे से आकर टक्कर मार दी। जिससे गाड़ी का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिसकर्मियों ने उतर कर युवक का हालचाल जाना और उसका नाम पूछा। उसने अपना नाम आकाश बताया है। गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments