काशीपुर। डीएम के निर्देश पर अवैध रूप से संचालित अस्पतालों और पैथोलॉजी लैबों के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस दौरान एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने संयुक्त टीम के साथ निरीक्षण कर दो क्लीनिक सील कर दिए। दो क्लीनिकों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई। शुक्रवार को एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने अवैध रूप से संचालित अस्पतालों और पैथोलॉजी लैबों के खिलाफ अभियान चलाया। टीम में नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमरजीत साहनी, नायब तहसीलदार भुवन चंद्र आर्य, पटवारी मनीष, महुआखेड़ागंज नगर पालिका वरिष्ठ सहायक पीयूष अग्रवाल आदि शामिल रहे। टीम ने महुआखेड़ागंज क्षेत्र में एसडीएम के नेतृत्व में निजी चिकित्सालयों और पैथोलॉजी लैब का निरीक्षण किया। नगरपालिका महुआखेड़ा गंज के पास स्थित सर्वेसर कुंडु स्वामी बंगाली क्लीनिक एवं मुख्य चौराहे पर स्थित साईं क्लीनिक के संचालक जांच टीम को आवश्यक दस्तावेज नहीं दिखा सके। जांच में पाया गया कि दोनों क्लीनिक बिना किसी दस्तावेजों के अवैध रूप से संचालित हो रहे थे। टीम ने दोनों क्लीनिकों को सीज कर दिया।
इसके बाद टीम ने महुआखेड़ागंज शक्ति चौराहा स्थित सविता नर्सिंग होम और भारत पैथोलॉजी का निरीक्षण किया। दोनों स्थानों पर बायोमेडिकल बेस्ट निस्तारण की उचित व्यवस्था नहीं होने पर चालान किया गया। टीम ने क्षेत्र में स्थित पशु चिकित्सालय के पास निशा नर्सिंग होम का निरीक्षण किया। यहां पर भी निरीक्षण के दौरान बायोमेडिकल बेस्ट की अव्यवस्था और उचित निस्तारण नहीं होने पर टीम ने चालानी कार्रवाई की। एसडीएम ने चिकित्सालयों व पैथोलॉजी लैब निरीक्षण के बाद महुआखेड़ागंज के मुख्य मार्गों की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और पालिका प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिए।
बाजपुर में बिना पंजीकरण के चल रहे दो अस्पताल सील
बाजपुर। एसडीएम आरसी तिवारी ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ निजी अस्पतालों में छापा मारा। इस दौरान बिना पंजीकरण के चल रहे दो अस्पतालों को सीज कर दिया। एक अस्पताल में भर्ती दो महिलाओं को जिला अस्पताल भेज दिया। शुक्रवार को एसडीएम आरसी तिवारी और सीएमएस डॉ. पंकज माथुर टीम के साथ बेरिया दौलत रोड स्थित सेवा हॉस्पिटल पहुंचे। जांच में अस्पताल का पंजीकरण नहीं मिला। अस्पताल में डॉक्टर भी नहीं मिले। रामपुर रोड स्थित न्यू लाइफ अस्पताल में छापा मारा। कुछ लोग बाहर आ गए। जांच करने पर अस्पताल का पंजीकरण नहीं मिला। एसडीएम ने नाराजगी जताई। सीएमएस डॉ. पंकज माथुर ने बताया कि पंजीकरण नहीं होने सहित अन्य खामियां मिलने पर न्यू लाइफ हॉस्पिटल और सेवा हॉस्पिटल को सीज कर दिया गया है। न्यू लाइफ अस्पताल में आत्मा और सुनीता प्रसव के लिए भर्ती हुई थीं। दोनों महिलाओं को जिला अस्पताल भेजा गया है। निजी अस्पताल में एक महिला को आशा कार्यकर्ता ने भर्ती कराया था। टीम में तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट, चिकित्सा अधिकारी डॉ. पीडी गुप्ता, राजस्व निरीक्षक सुमित पाल, धन सिंह, आशीष चौहान, एसएसआई विक्रम राठौर आदि शामिल रहे। इधर भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता गौरव शर्मा ने पांच दिन पहले डीएम को शिकायती पत्र भेजकर नगर क्षेत्र में चल रहे अस्पतालों की जांच करने की मांग की थी।
एसडीएम ने बिना दस्तावेज संचालित दो क्लीनिक किए सीज
RELATED ARTICLES