Thursday, July 17, 2025
Homeउत्तराखण्डबागेश्वर-गिरेछीना मार्ग पर दूसरे दिन भी ठप रहा यातायात

बागेश्वर-गिरेछीना मार्ग पर दूसरे दिन भी ठप रहा यातायात

बागेश्वर। बागेश्वर-गिरेछीना मोटर मार्ग पर यातायात दूसरे दिन भी ठप रहा। चौड़ीकरण के दौरान पहाड़ी से बोल्डर गिरने से करीब 24 गांवों का संपर्क पूरी तरह से कट गया है। बृहस्पतिवार को सड़क चौड़ीकरण के दौरान डिगरपातल के समीप पहाड़ी दरक गई और भारी संख्या में बोल्डर गिर गए और मार्ग में यातायात ठप हो गया। सड़क बंद होने से अमसरकोट, बिजोरी, धारी, डोबा, चौहना, लेटी, जौलकांडे, शीशाखानी, बोरगांव, सात, रतबे, चामी, भयेड़ी, गुनाकोट आदि गांवों को संचालित होने वाली टैक्सियों के पहिए थम गए हैं। गांवों से रोजाना जिला मुख्यालय आने वाले व्यापारियों, स्कूली छात्र-छात्राओं और नौकरीपेशा लोगों को पैदल चलना पड़ रहा है। सड़क बंद वाले स्थान पर पहाड़ी से पत्थर गिरने का खतरा भी बना हुआ है।
कई स्थानों पर खतरा बनी है पहाड़ी
बागेश्वर। गिरेछीना सड़क पर इन दिनों चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है। पोकलैंड और लोडर मशीनों के माध्यम से सड़क को चौड़ा करने के दौरान अक्सर पहाड़ी से मलबा और बोल्डर गिर रहे है। गिरेछीना सड़क पर अधिकतर जगह पहाड़ी से बोल्डर और पेड़ों के गिरने का खतरा बना हुआ है। गिरेछीना मोटर मार्ग में पहाड़ी से गिरे बोल्डरों को हटाने का काम लगातार चल रहा है। काफी मात्रा में मलबा और बोल्डर गिरने से समय लग रहा है। शनिवार को सड़क पर यातायात सुचारु करा दिया जाएगा। – राजकुमार, ईई लोनिवि बागेश्वर

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments