Wednesday, December 25, 2024
Homeउत्तराखण्डलीग मैच में कोल्ट्स की दूसरी जीत, रणजी खिलाड़ी कार्तिक का शानदार...

लीग मैच में कोल्ट्स की दूसरी जीत, रणजी खिलाड़ी कार्तिक का शानदार प्रदर्शन

हल्द्वानी। जीएनजी क्रिकेट एरीना कमलुवागांजा में जिला लीग के मैच में शुक्रवार को हल्द्वानी कोल्ट्स क्रिकेट एकेडमी ने नरसिंह क्रिकेट क्लब को हराकर प्रतियोगिता में दूसरी जीत दर्ज की। हल्द्वानी कोल्ट्स क्रिकेट एकेडमी के कप्तान रणजी खिलाड़ी कार्तिक जोशी ने टॉस जीतकर पहली गेंदबाजी का निर्णय लिया। नरसिंह क्लब की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट की साझेदारी में 65 रन जोड़े लेकिन उसके बाद टीम का मध्यक्रम पूरी तरह लड़खड़ा गया। पूरी टीम 41.2 ओवर में 166 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। जवाब में हल्द्वानी कोल्ट्स की टीम ने निर्धारित लक्ष्य को 44 ओवर में दो विकेट खोकर मैच को आठ विकेट से हासिल कर लिया।
अंपायर मो. इकरार, निश्चय मेहरा, जबकि स्कोरर पवन राणा और नीरज पनेरू रहे। इससे पूर्व मुख्य अतिथि भाजपा नेता प्रमोद तोलिया ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया। इस मौके पर यतेंद्र सुयाल, जिला नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष कमल पपनै, जगमोहन बगड़वाल, लीला कांडपाल, किशन अनेरिया, विशाल नेगी, वीरेंद्र खाती आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments