हल्द्वानी। अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में दुर्गा सिटी सेंटर हल्द्वानी स्थित लेंसर डिफेंस अकादमी के बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन रहा। अकादमी के 12 बच्चों ने सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में प्रवेश किया। अकादमी के पदाधिकारियों ने सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। मानस मालरा व मीतु आर्या ने बताया अकादमी के 12 बच्चों ने सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में प्रवेश किया। इसमें आयुषमान बिष्ट ने 9वीं कक्षा में सामान्य वर्ग में प्रथम, अनंत पांडे ने छठी कक्षा में सामान्य वर्ग से दूसरा स्थान प्राप्त किया और रक्षा वर्ग में छठी कक्षा में मयंक गरिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस शैक्षणिक वर्ष में लेंसर डिफेंस अकादमी ने राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज में 2 चयन दिए हैं, जिसमें दिवाकर भट्ट ने उत्तराखंड से अखिल भारतीय 7 वीं रैंक हासिल की है और मानस कांडपाल ने दिल्ली से अखिल भारतीय 24 वीं रैंक हासिल की है, इन्हीं छात्रों में से पंकज बरती नाम के छात्र का भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून के लिए चयन किया गया है । चयनित बच्चों आयुष्मान बिष्ट, रितिका भट्ट, नक्षत्र खोलिया, मीत भट्ट, मयंक गरिया ,कनिष्क सुयाल, साहिब सिंह ,कश्ती पांगती, वेद भट्ट विनायक जोशी, अनन्त पांडेय, अवनेश बिष्ट। लेंसर डिफेंस अकादमी के सदस्यों ने कहा कि वे सदैव इसी तरह पूर्ण लगन भाव से कार्य कर रक्षा के क्षेत्र में छात्र- छात्राओं का भविष्य उज्ज्वल बनाने में मदद करेंगे।
घोड़ाखाल सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में लेंसर डिफेंस अकादमी के 12 बच्चों का चयन
RELATED ARTICLES