सेपियंस स्कूल हरबर्टपुर में गुरुवार को एनसीसी भर्ती परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 110 छात्रों ने प्रतिभाग किया। शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक परीक्षण के बाद 30 छात्रों का चयन किया गया।
29 यूके बटालियन के सीएचएम कुलदीप सिंह ने बताया कि एनसीसी छात्रों में राष्ट्रभक्ति की भावना के साथ ही अनुशासन भी पैदा करती है। एनसीसी से जीवन में फौजी जज्बा पैदा होता है, जो उन्हें जीवन में सफलता हासिल करने में सहायक साबित होता है। उन्होंने छात्रों को शारीरिक तौर पर फिट रहने के कई गुर बताए। विद्यालय की एनसीसी संयोजक निशा चौहान ने छात्रों को एनसीसी के इतिहास की जानकारी मुहैया कराई। इस दौरान प्रधानाचार्य रश्मि गोयल, प्रबंधक रविकांत सपरा, रशिता सपरा, गीता नेगी आदि मौजूद रहे।