Wednesday, October 30, 2024
Homeउत्तराखण्डइंस्पायर्ड अवार्ड के लिए आरपीएस के छात्रों का चयन

इंस्पायर्ड अवार्ड के लिए आरपीएस के छात्रों का चयन

ऋषिकेश पब्लिक स्कूल के दसवीं के दो छात्रों का केंद्र सरकार की ओर से संचालित इंस्पायर्ड अवार्ड के लिए चयन हुआ है। इन्हें पुरस्कार के तौर पर 10 हजार रुपये की धनराशि प्रदान की जायेगी।
स्कूल के प्रधानाचार्य एसएस भंडारी ने बताया कि दसवीं के छात्र अक्षत जैन ने प्रोजेक्ट के तहत प्रोटेक्टर गेट और गोपाल कृष्ण गुप्ता के सोलर व्हील चेयर को राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी के लिए चयनित किया गया है। कहा कि यह इंस्पायर्ड अवार्ड योजना देश के छात्रों में उनके विषय के प्रति रुचि को जाग्रत करती है। साथ ही उनकी वैज्ञानिक शोध की प्रवृत्ति को विकसित करती है। स्कूल के छात्रों की इस उपलब्धि पर उन्होंने खुशी जताई। उपप्रधानाचार्य गीता बेदी ने बताया कि विज्ञान की शिक्षिका कविता ध्यानी के मार्गदर्शन में दोनों छात्रों ने प्रोजेक्ट तैयार किए हैं। इनका चयन अब राज्य स्तर के लिए हुआ है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments