रुद्रपुर। एथलेटिक्स फेडेरेशन ऑफ इंडिया और बिहार सरकार की ओर से आयोजित 18 वीं नेशनल इंटर डिस्ट्रिक जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में रुद्रपुर की बेटी शगुन ने कांस्य पदक जीता। 10 से 12 फरवरी तक हुई प्रतियोगिता में होली चाइल्ड स्कूल की दसवीं की छात्रा शगुन सिंह ने अंडर 16 बालिका वर्ग में ‘हेक्साथलोन-ए‘ ग्रुप के तहत लंबी कूद में पहला, ऊंची कूद में चौथा, 60 मीटर दौड़ में पांचवां स्थान हासिल किया। शगुन ने राष्ट्रीय स्तर पर 5464 अंक के साथ कांस्य पदक अर्जित किया। स्कूल के संरक्षक योगराज बत्रा, चेयरमैन आरके बत्रा, वाइस चेयरमैन विकास बत्रा, विनय बत्रा, एमडी पूजा बत्रा, प्रधानाचार्य मिंटू दुबे, उप-प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार जोशी, उत्तराखंड एथलेटिक्स सेलेक्शन कमेटी के चेयरमैन विजेंद्र चौधरी, डॉ. डीके सिंह आदि ने शगुन को बधाई दी है।