रुद्रपुर। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर रुद्रपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में मतदाता जागरूकता एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें 100 वर्ष की आयु पूरी कर चुकीं मतदाता राधिका मंडल और दिव्यांग मतदाता जाहिर अंसारी को सम्मानित किया गया। डीएम युगल किशोर पंत ने स्कूली बच्चों को मतदान जागरूकता की शपथ दिलाई। इसके बाद भारत निर्वाचन आयोग की ओर से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए बनाए गए गीत ‘मैं भारत हूं…’ गीत का शुभारंभ किया। डीएम ने कहा कि जितना अधिक मतदान होगा लोकतंत्र उतना ही सशक्त होगा। कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाली बीएलओ नीलम, कमला देवी और इंदिरा पांडे को सम्मानित किया गया।
वहां सीडीओ विशाल मिश्रा, मुख्य कोषाधिकारी डॉ. पंकज कुमार शुक्ला, एसडीएम प्रत्यूष सिंह, सीईओ आरसी आर्या, डीपीओ उदय प्रताप सिंह, तहसीलदार नीतू डागर, अंतरराष्ट्रीय पैरा खिलाड़ी मनोज सरकार, उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डीके सिंह आदि थे। इधर डीएम ने जिला कार्यालय में अधिकारियों व कर्मचारियों को मतदान की शपथ दिलाई। एसडीएम प्रत्यूष सिंह, डीएसओ तेजबल सिंह, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी उमा शंकर नेगी आदि थे।
क्रॉस कंट्री में धीरज और संजना रहीं प्रथम
रुद्रपुर। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर रुद्रपुर स्टेडियम में जिला स्तरीय ओपन बालक, बालिका क्रॉस कंट्री हुई। इसमें बालक वर्ग में धीरज बिष्ट प्रथम, शुभम कुमार द्वितीय, निशान सिंह तृतीय रहे। बालिका वर्ग में संजना पाल प्रथम, ज्योति द्वितीय, काजल तृतीय रहीं। प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला क्रीड़ा अधिकारी निर्मला पंत ने किया। मुख्य अतिथि डीएम युगल किशोर पंत ने पुरस्कार वितरण किया। वहां उप क्रीड़ाधिकारी वरुण बेलवाल, मोहित सिंह, सुरेश बिष्ट, शालिनी, रघुवीर सिंह, कैलाश सिंह, गौरव उपाध्याय, अनिल कुमार, रजवंत कौर, नवनीत आदि थे।
स्वयंसेवियों ने निकाली जागरूकता रैली
नानकमत्ता/सितारगंज। श्री गुरुनानक देव स्नातकोत्तर महाविद्यालय नानकमत्ता के एनएसएस स्वयंसेवकों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली। वहां प्राचार्य डॉ. सीता मेहता, एनएसएस की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. इंदु बाला, प्राध्यापक कविंद्र बोरा, शोभा बोहरा, वर्षा सक्सेना, रश्मि सारथी, डॉ. सरस्वती भट्ट, नीमा गोस्वामी, प्रिया थापा आदि थे। राजकीय महाविद्यालय सितारगंज में सामान्य ज्ञान, स्लोगन, चार्ट प्रतियोगिता हुई। प्राचार्य डॉ. सुभाष चंद्र वर्मा, एनएसएस की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सविता रानी ने लोगों को मतदान के लिए प्रोत्साहित किया। वहां महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. भुवनेश कुमार, डॉ. चारु चंद्र उप्रेती, डॉ. कार्तिकेय भट्ट, डॉ. कमला उपाध्याय पांडे, डॉ. सविता रानी, डॉ. नीति चौहान, डॉ. रितिका गिरी गोस्वामी, मतदाता जागरूकता क्लब प्रभारी डॉ. वंदना बंसल आदि थे।