बागेश्वर। इन दिनों बागेश्वर में बच्चों के बीमार पड़ने के मामले अधिक सामने आ रहे हैं। जिला अस्पताल में हर रोज बड़ी संख्या में लोग बच्चों के इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। ठंड बढ़ने से बच्चे पेट, गलादर्द आदि की चपेट में आ रहे हैं। बृहस्पतिवार को भी जिला अस्पताल में काफी बच्चे इलाज के लिए लाए गए थे। लगभग हर रोज 20 से 25 बच्चों को अभिभावक जिला अस्पताल में इलाज के लिए ला रहे हैं। जिला अस्पताल की बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. ममता निर्खुपा ने अस्पताल लाए गए बच्चों का परीक्षण किया। उन्होंने आवश्यक दवा लिखने के साथ ही अभिभावकों को बच्चों को ठंड से बचाने की सलाह दी। कहा कि जाड़े के मौसम में बच्चों का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए। बच्चों को उबला हुआ पानी ही देना चाहिए।
मौसम में तब्दीली से बच्चे पड़ रहे बीमार
RELATED ARTICLES