Monday, November 25, 2024
Homeउत्तराखण्डओवरलोड मिले खनन से भरे छह डंपर सीज-

ओवरलोड मिले खनन से भरे छह डंपर सीज-

हिमाचल प्रदेश से आने वाले वाहनों में मानकों से अधिक खनन सामग्री ढोई जा रही है, जिसके खिलाफ कोतवाली पुलिस ने अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान क्षमता से अधिक खनन सामग्री मिलने पर छह डंपरों को सीज कर दिया गया। इसकी रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भी भेजी जाएगी। कोतवाल विकासनगर शंकर सिंह बिष्ट ने ओवरलोडिंग और अवैध खनन पर प्रभावी रोक लगाने के लिए टीमों का गठन कर कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस टीम ने हिमाचल से आने वाले खनन से भरे वाहनों पर निगरानी शुरू की। वाहनों में लदी खनन सामग्री को चेक किया गया। धर्मकांटा में वाहनों का तोल किया गया, जिसमें छह डंपरों में रवन्ना (प्रपत्र) में दर्शाई गई क्षमता से अधिक खनन सामग्री लदी मिली। सभी वाहनों को सीज कर दिया गया। कोतवाल ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अवैध खनन एवं ओवरलोड पर प्रभावी रोक लगाने के निर्देश दिए हुए हैं। इसी क्रम में पुलिस टीम द्वारा कुल्हाल बॉर्डर पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि ओवरलोडिंग पर प्रभावी रोक लगाने के लिए सभी चौकी प्रभारियों को दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments