टनकपुर (चंपावत)। देहरादून में हुई प्रथम एथलेटिक मीट एवं टेक्नोकल्चरल फेस्टिवल में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। विभिन्न मुकाबलों में कॉलेज ने एक स्वर्ण, दो कांस्य और तीन रजत पदक जीतकर राज्य में चौथा स्थान प्राप्त किया है। वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय देहरादून में तीन से चार अप्रैल तक हुए मेले में प्रतियोगिता हुई जिसमें कॉलेज के सिविल इंजीनियरिंग तृतीय वर्ष के छात्र दिव्यांश पांडेय ने 200 मीटर दौड़ में स्वर्ण, ट्रिपल जंप में रजत पदक जीता। बीटेक प्रथम वर्ष के छात्र आशीष जोशी ने 200 मीटर दौड़ में कांस्य पदक, सिविल इंजीनियरिंग तृतीय वर्ष की छात्रा बबिता कपकोटी ने 200 मीटर में कांस्य पदक, सिविल इंजीनियरिंग चतुर्थ वर्ष के छात्र हितेश जोशी ने डिस्कस थ्रो में रजत पदक और रिले रेस में कॉलेज की टीम ने रजत पदक जीता है।
इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बबीता मेर के नेतृत्व में कॉलेज की टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। छात्र-छात्राओं की उपलब्धि पर कॉलेज के निदेशक प्रो. अमित अग्रवाल, क्रीड़ा प्रभारी नीतीश फुलेरा, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी सीमा लोहनी, चरिता पंत ने खुशी जताई। संस्थान के पास आधारभूत सुविधाओं की कमी है। इसके बावजूद कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर राज्य में चौथा स्थान प्राप्त किया है। राजकीय क्षेत्र के संस्थानों में महिला प्रौद्योगिकी संस्थान के बाद हमारे कॉलेज ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है जो गर्व की बात है। – डॉ. अमित अग्रवाल, निदेशक डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम इंजीनियरिंग कॉलेज टनकपुर।
टनकपुर इंजीनियरिंग कॉलेज ने जीते स्वर्ण सहित छह पदक
RELATED ARTICLES