Tuesday, November 26, 2024
Homeउत्तराखण्डजिले की छह महिला उद्यमी देहरादून में हुई सम्मानित

जिले की छह महिला उद्यमी देहरादून में हुई सम्मानित

अल्मोड़ा। जिले की छह महिला उद्यमियों को देहरादून में हुए राज्य स्तरीय कार्यक्रम में बेहतर कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।
मुख्य उद्यान अधिकारी सतीश कुमार शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में जिले के खत्याड़ी निवासी मौन पालक कमला भंडारी, टम्टा मोहल्ला निवासी मशरूम उत्पादक नमिता टम्टा, गुना (ढ़ौरा) निवासी पुष्प उत्पादक सुधा गुणवंत, चिलियानौला रानीखेत निवासी खाद्य प्रसंस्करण उद्यमी दीप्ति अग्रवाल, लखनाड़ी (सोमेश्वर) निवासी सब्जी उत्पादक जयंती नाथ, टकोली (लमगड़ा) निवासी सब्जी उत्पादक शांति देवी को सम्मानित किया गया। कृषि मंत्री गणेश जोशी ने महिला उद्यमियों को प्रमाणपत्र और स्मृतिचिह्न प्रदान किया। कमला भंडारी ने मौन पालन संबंधी अनुभव साझा किए। नमिता टम्टा ने मेडिशिनल मशरूम उत्पादन संबंधी अनुभव साझा किए। सुधा गुणवंत ने सब्जी, फल उत्पादन, उससे निर्मित खाद्य पदार्थों के प्रसंस्करण और विपणन से जुड़े अनुभवों को साझा किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments