उत्तराखंड में सड़क हादसे रोकने के लिए ब्लैक स्पॉट नए सिरे से चिह्नित होंगे। यातायात निदेशालय ने चिह्नीकरण शुरू कर दिया है। यातायात निदेशक मुख्तार मोहसिन के अनुसार, राज्यभर में 162 ब्लैक स्पॉट चिह्नित हैं। यहां हादसों की रोकथाम के तमाम उपाय किए जा रहे हैं। पर, अब केंद्र ने नए ब्लैक स्पॉट चिह्नित करने को कहा है। इसके लिए कुछ मानक तय किए गए हैं। एक तो यह है कि कोई भी ऐसी जगह, जहां पांच या उससे अधिक बड़े सड़क हादसे हुए हों या ऐसे स्थान, जहां हादसे में दस या अधिक लोगों की मौत हुई हो। ऐसी जगहों पर 50 मीटर तक ब्लैक स्पॉट घोषित किया जाएगा। लोनिवि-प्रशासन और बाकी विभागों के साथ हादसे रोकने के उपाय किए जाएंगे। जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। चारधाम यात्रा सुरक्षित बनाने को यह चिह्नीकरण अहम साबित होगा।
राज्यभर में वर्तमान में 162 ब्लैक स्पॉट चिह्नित हैं। जहां सड़क हादसे रोकने के उपाए किए जा रहे हैं। अब केंद्र ने नए सिरे से ब्लैक स्पॉट चिह्नित करने के निर्देश दिए हैं। इसके कुछ मानक भी दिए गए हैं, जिनके अनुसार ही चिह्नीकरण किया जा रहा है। ताकि, सड़क हादसों की रोकथाम हो सके। – मुख्तार मोहसिन, निदेशक-यातायात
ताकि सड़क हादसों पर लगे लगाम…यातायात निदेशालय चिह्नित करेगा उत्तराखंड में नए सिरे से ब्लैक स्पॉट
RELATED ARTICLES