सितारगंज। ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुंभ में 21 आयु वर्ग की सौ मीटर फर्राटा दौड़ में विश्वजीत राय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। राज्य बाल संरक्षण आयोग सदस्य सुमन राय, खेल संयोजक बालमुकुंद तिवारी और खेल समन्वयक निर्मल सरकार ने संयुक्त रूप से प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। शनिवार को राइंका शक्तिफार्म में खेल महाकुंभ के तीसरे दिन 21 वर्ष आयु वर्ग के बालकों की सौ मीटर दौड़ में विश्वजीत राय, दो सौ मीटर में गणेश कलोनी, चार सौ मीटर में विप्लव राय, आठ सौ और पंद्रह सौ मीटर में अभिमन्यु सिंह, पांच हजार मीटर में प्रियांशु, ऊंची कूद में शैलेंद्र गोस्वामी, लंबी कूद में विनोद चंद्र, बैडमिंटन एकल में धनंजय मंडल, बैडमिंटन डबल्स में धनंजय और प्रशांत, वॉलीबॉल में सुनखरी की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
विजेता प्रतिभागियों को मौके पर ही नगद धनराशि, प्रशस्ति पत्र और मेडल प्रदान किए गए। प्रतियोगिता में बलवीर सिंह, त्रिलोचन जोशी, रामअवतार गुप्ता, दलसिंगार सिंह, रेहान सिद्दीकी, जयंत मंडल, ललित जोशी, हृदयेश चौहान, प्रकाश बोरा, सुमंत विश्वास, पंकज राय, मनीष सक्सेना, राजकमल सिंह, अनुकूल मंडल, चंदन विश्वास, अमित पांडे, सतीश राणा, रामजन्म चौहान, अवधेश कुमार, देवेंद्र राय, विजन राय, निमाई माझी, अनिल श्रेष्ठ, धर्म सिंह राणा आदि शिक्षकों ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
खेल महाकुंभ: वॉलीबाल में सुनखरी की टीम प्रथम
RELATED ARTICLES