Monday, November 25, 2024
Homeउत्तराखण्डलोक अदालत में जिले के 2139 मामलों का निस्तारण

लोक अदालत में जिले के 2139 मामलों का निस्तारण

रुद्रपुर। हाईकोर्ट के आदेश पर जिले की रुद्रपुर, काशीपुर, खटीमा, बाजपुर, किच्छा और सितारगंज की तहसील में शनिवार को लोक अदालत का आयोजन किया गया। लोक अदालतों में कुल 2139 मामलों का निस्तारण हुआ जबकि 340 मामलों का निस्तारण नहीं हो सका। पूर्व के मुकदमों (प्री-लिटिगेशन) के 439 वादों का निस्तारण कर 6,51,05,359 रुपये की राशि वसूली गई।
जिले की सभी तहसीलों में लोक अदालत के दौरान 2479 वादों का निस्तारण होने के लिए आया था जिसमें 2139 वादों का निस्तारण कर दिया गया। इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सचिन कुमार मौजूद रहे। फौजदारी के 1613, एनआई एक्ट के 262, धन वसूली के सात, मोटर दुर्घटना प्रतिकर एवं इजराय दावे के 34, वैवाहिक के 34, भूमि अर्जन का एक, अन्य सिविल मामलों के 28, भरण पोषण दावे के 10, फौजदारी अपील के चार, फौजदारी रिवीजन का एक, घरेलू हिंसा विवाद के पांच, विद्युत अधिनियम के 124 व मध्यस्थता विवाद के 16 वादों का निस्तारण किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सचिन कुमार पाठक ने सभी न्यायिक अधिकारियों, अधिवक्ता, वादकारियों, स्टाफ एवं बैंक कर्मियों आदि का आभार व्यक्त किया। इस दौरान पीठासीन अधिकारी साहिस्ता बानो, अधिवक्ता सूर्यांश त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments