दिवाली पर्व पर भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी ने गश्त बढ़ा दी है। संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए डॉग स्क्वाड की मदद भी ली गई है। दिवाली पर दार्चुला और धारचूला के बीच आवाजाही कर रहे लोगों के पहचान पत्रों की जांच की जा रही है। एसएसबी डॉग स्क्वाड की मदद से संदिग्ध सामग्रियों की आवाजाही पर रोक लगाने के लिए सघन तलाशी भी कर रही है। कार्यवाहक कमांडेंट अमरेंद्र कुमार वरुण ने बताया कि सीमा क्षेत्र पर त्योहारों के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए एसएसबी के जवान मुस्तैदी से कार्य कर रहे हैं। कार्यवाहक निरीक्षक योगेश पुनेठा ने बताया कि दीवाली पर्व पर बाजार क्षेत्र में भी जवान गश्त कर रहे हैं। पुल पर चेकिंग की जा रही है। एसएसबी झूलापुल पर नेपाल से भारत आने-जाने वालों की गहनता से जांच कर रही है। संदिग्ध होने पर पहचान पत्र की जांच की जा रही है।
भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी ने बढ़ाई गश्त, संदिग्ध गतिविधियों पर डॉग स्क्वाड से नजर
RELATED ARTICLES