अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के मौके पर सामाजिक सरोकारों से जुड़ी धाद संस्था का धाद मातृभाषा सप्ताह रविवार से स्मृति वन मालदेवता में शुरू हो गया। मुख्य अतिथि पद्मश्री डॉ माधुरी बड़थ्वाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में उत्तराखंडी भाषाओं की कहानियों पर वाचन कार्यशाला का संयोजन रूम टू रीड की रोहणी ने किया। दोपहर में पर्वतीय भोज कल्यो का आयोजन किया गया। दूसरे सत्र में धाद कवितांक का लोकार्पण व कविता पाठ किया गया।साथ ही लोक भाषाओं में लिख रहे कवियों की पुस्तक का विमोचन किया गया। मौके पर संस्था के संस्थापक लोकेश नवानी, सचिव तन्मय ममगई, शांति प्रकाश जिज्ञासु, बीना बेंजवाल, रमाकांत बेंजवाल, हर्षमणि व्यास आदि मौजूद थे।