देहरादून। दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल ने पलटन बाजार में फड़ बाजार के खिलाफ धरना शुरू कर दिया है। व्यापारियों का आरोप है कि लंबे समय से मांग के बाद भी प्रशासन की ओर से कार्रवाई नहीं की गई। इस दौरान मंडल के अध्यक्ष पंकज मैसोन ने कहा फड़ माफियाओं द्वारा बाजार में बाहरी लोगों को लाया जा रहा है, जिससे आपराधिक गतिविधियां बढ़ रही हैं। इससे स्थानीय व्यवसायी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। मांग की कि शासन- प्रशासन व्यापारियों की मांगों पर शीघ्र कार्रवाई करे। धरना देने वालों में पंकज दीदान, अंकित वासन, मनीष मोनी, रजत गुप्ता, मनन आनंद आदि मौजूद थे।
फड़ बाजार के खिलाफ व्यापारियों का धरना शुरू
RELATED ARTICLES