Thursday, November 28, 2024
Homeउत्तराखण्ड विस्थापन व ट्रीटमेंट का काम शुरू

 विस्थापन व ट्रीटमेंट का काम शुरू

आंदोलन पर राजनीतिक रंग नहीं चढ़ने देंगे
जोशीमठ। भू-धसाव की जद में आए ऐतिहासिक महत्व के शहर जोशीमठ की उपेक्षा और आपदा प्रबंधन के उचित प्रयास न किए जाने से आक्रोशित पीड़ित लोग जब आंदोलन पर उतर आए तथा आर पार की लड़ाई का ऐलान करते दिखे तो अब शासन-प्रशासन की नींद भी टूट गई। प्रभावित क्षेत्रों में जो सीवर और पेयजल लाइनें क्षतिग्रस्त हो चुकी थी आज से उनकी मरम्मत और ठीक करने का काम शुरू कर दिया गया है।
पेयजल और सीवर लाइनों की स्थिति का जायजा लेने के लिए विभागीय टीम मौके पर पहुंचकर मुआयना कर रही है। एसडीएम चमोली विवेक प्रकाश जिनके द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद संघर्ष समिति द्वारा अपना आंदोलन एक माह के लिए स्थगित करने की घोषणा की थी, ने बताया है कि जल्द से जल्द प्रभावित क्षेत्रों की सीवर-बिजली और पेयजल व्यवस्था को सुधार लिया जाएगा। आज से इस पर काम शुरू हो गया है।
उल्लेखनीय है कि जोशीमठ में भू-धसाव कि इस त्रासद घटना के कारण जोशीमठ का अस्तित्व संकट में आ गया था। आधा दर्जन से अधिक प्रभावित क्षेत्रों को प्रशासन द्वारा खाली करा लिया गया था वही एक बड़े हिस्से के लोग कुछ महीने आपदा प्रभावित शिविरों में रहने के बाद वापस अपने घरों में लौट गए थे। शासनकृप्रशासन द्वारा आपदा काल के समय तो चुस्ती फूर्ति दिखाई गई थी लेकिन समय बीतने के साथ इन आपदा प्रभावितों की समस्याओं को भी नजरअंदाज कर दिया गया जिससे नाराज लोगों ने अनिश्चितकालीन बाजार बंद और चक्का जाम की चेतावनी के साथ सड़कों पर उतरने का फैसला लिया गया था।
प्रभावितों के उग्र आंदोलन की जानकारी मिलने पर प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्हें भरोसा दिलाया कि धामी सरकार उनकी समस्याओं पर संवेदनशील है तथा आपकी सभी समस्याओं का समाधान शीघ्र कर दिया जाएगा। एक माह में समस्याओं के समाधान का भरोसा दिए जाने पर आंदोलन को वापस ले लिया गया। विस्थापन से लेकर अन्य सभी समस्याओं के लिए अब प्रशासन ने काम भी शुरू कर दिया है। देखना होगा कि विस्थापन और ट्रीटमेंट का यह काम अब कब तक पूरा किया जा पता है। इस आंदोलन में नेताओं की सक्रियता पर संघर्ष समिति अध्यक्ष भवन उनियाल का कहना है कि आंदोलन पर राजनीतिक रंग नहीं चढ़ने देंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments