धारचूला (पिथौरागढ़)। आठ सूत्री मांगों को लेकर बलुवाकोट महाविद्यालय के छात्रों ने क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है। उन्होंने मांगें शीघ्र पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। छात्रसंघ अध्यक्ष सागर बिष्ट और अभाविप के कॉलेज अध्यक्ष शशांक ऐरी ने शनिवार को महाविद्यालय में क्रमिक अनशन शुरू किया। उन्होंने मांग पूरी होने तक संघर्ष की बात कही। इस आह्वान का कई विद्यार्थियों ने समर्थन किया। उन्होंने महाविद्यालय से लगी रेडक्रॉस की 52 और वन पंचायत की 15 नाली भूमि महाविद्यालय को हस्तांतरित करने, रिक्त पदों पर प्राध्यापकों की नियुक्ति करने, महाविद्यालय को पीजी का दर्जा देने, प्रयोगशाला में लैब सहायक और परिचरों के पद स्वीकृत करने, स्नातक स्तर पर गृह विज्ञान, संगीत, शारीरिक विषयों की स्वीकृति देने, पुस्तकालय में पुस्तकालयाध्यक्ष का पद स्वीकृति करने की मांग की। इस दौरान नगर मंत्री हरीश बिष्ट, संजय बिष्ट, प्रिया चंद, मेघा वर्मा, दिव्या, अंजलि, चंद्रा, नेहा, रेखा, मनीष पंत आदि विद्यार्थियों ने अनशन के समर्थन में धरना दिया।
महाविद्यालय के छात्रों का क्रमिक अनशन शुरू
RELATED ARTICLES