Wednesday, December 25, 2024
Homeउत्तराखण्ड14 और 15 को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता

14 और 15 को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता

दो से चार जून में नडियाड, गुजरात में होने वाले 20वीं नेशनल फेडरेशन कप जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता और 10 से 14 जून को चेन्नई में 61वीं नेशनल इंटर स्टेट सीनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजित होनी है। इसी को देखते हुए उत्तराखंड एथलेटिक संघ, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 14 और 15 मई को स्पोर्टस कॉलेज में आयोजित कर रही है। जिसमें एथलेटिक्स फेडरेशन के दिए हुए क्वालीफाइंग स्टैंडर्ड (मानकों) को पार करने वाले खिलाड़ी, राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर करेंगे। प्रतिभाग करने के लिए एथलीटों को प्रदेश में पांच साल निवास का प्रूफ देना होगा। एथलीट का जन्म 14 मई 2006 या उससे पहले का होना चाहिए। नेशनल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए एथलीट का जन्म वर्ष 2003, 2004, 2005 और 2006 का होना आवश्यक है। इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए एंट्री ऑनलाइन होगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments