Wednesday, November 6, 2024
Homeउत्तराखण्डएसटीएफ ने चंदन मनराल की संपत्ति की जांच

एसटीएफ ने चंदन मनराल की संपत्ति की जांच

रामनगर (नैनीताल)। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में मंगलवार को एसटीएफ ने रामनगर में चंदन मनराल की संपत्ति की जांच पड़ताल की। पांच घंटे तक पड़ताल करने के बाद टीम देहरादून लौट गई। रामनगर से पकड़े गए चंदन मनराल की प्रॉपर्टी की जांच पड़ताल करने के लिए मंगलवार सुबह 11 बजे टीम उसके मकान पर पहुंची। टीम ने चंदन मनराल की पीरूमदारा स्थित जमीन, स्टोन क्रशर (जिसमें सात बड़े ट्रक और तीन पोकलैंड भी शामिल), मनराल ट्रेवल्स एजेंसी की 10 बसों, तीन मंजिला मकान, ऑफिस और मुख्य सड़क से लगे आधे बीघा कामर्शियल प्लाट के अलावा छह से अधिक बैंक खातों की जांच पड़ताल की। टीम शाम चार बजे देहरादून के लिए लौट गई है। टीम में एसटीएफ के इंस्पेक्टर अबुल कलाम, एसआई कुंदन सिंह राणा पहुंची। एसटीएफ के इंस्पेक्टर अबुल कलाम ने बताया कि चंदन मनराल की संपत्ति की जांच पड़ताल की है। अब उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी। पूर्व में एसटीएफ को कुछ अभ्यर्थियों ने बयान दिया था कि रामनगर निवासी चंदन मनराल ने परीक्षा से एक दिन पहले उन्हें धामपुर ले जाकर एक घर में प्रश्नपत्र हल करवाया था। अभ्यर्थियों के बयान के बाद एसटीएफ ने चंदन मनराल को पकड़ लिया था।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments