Thursday, November 7, 2024
Homeउत्तराखण्डएसटीएच : आज से ओपीडी रोगियों को भी मुफ्त मिलेगी दवा

एसटीएच : आज से ओपीडी रोगियों को भी मुफ्त मिलेगी दवा

हल्द्वानी। कुमाऊं के सबसे बड़े सुशीला तिवारी अस्पताल में ओपीडी रोगियों को भी मंगलवार से मुफ्त दवा मिलने लगेगी। इससे हर रोज सैकड़ों रोगियों को सुविधा होगी। पहले चरण में करीब 50 तरह की दवाओं का वितरण किया जाएगा, बाद में संख्या बढ़ाने की योजना है। राजकीय मेडिकल कॉलेज के अधीन सुशीला तिवारी अस्पताल के विभिन्न विभागों की ओपीडी में प्रतिदिन औसतन 1500 तक रोगी पहुंचते हैं। इन्हें डॉक्टर से परामर्श के बाद बाजार से दवा खरीदनी पड़ती है। एक अनुमान के मुताबिक एसटीएच की ओपीडी के मरीज एक साल में करीब बीस करोड़ रुपये की दवा बाजार से खरीदते हैं। अब अस्पताल प्रबंधन ने ओपीडी रोगियों को मंगलवार से निशुल्क दवा उपलब्ध कराने का फैसला लिया है। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी कहते हैं कि पहली बार दवा वितरण शुरू किया जाएगा। शुरुआत में कुछ दवाओं का वितरण होगा। उसके बाद दवाओं की संख्या बढ़ाई जाएगी। सुबह नौ बजे से दवा वितरण शुरू कर दिया जाएगा।
ये सुविधाएं भी मिल रहीं
हल्द्वानी। दवा वितरण से पहले अस्पताल प्रबंधन ने यूरोलॉजी के ऑपरेशन और कैंसर रोगियों को दवा उपलब्ध कराने की पहल की थी। पहले डायलिसिस में आने वाले रोगियों को संबंधित सामान बाजार से खरीदना पड़ता था, यह व्यवस्था भी बंद कर दी गई है। अब सभी सामान अस्पताल से उपलब्ध कराया जाता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments