Friday, November 29, 2024
Homeउत्तराखण्डछात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित नहीं होने से छात्रनेता पसोपेश में

छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित नहीं होने से छात्रनेता पसोपेश में

काशीपुर। कोरोना संक्रमण के चलते बीते दो वर्ष तक महाविद्यालय में छात्रसंघ के चुनाव नहीं हुए। अब स्थिति सामान्य होने के बावजूद कुमाऊं विवि की ओर से छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित नहीं किए जाने से छात्रनेता पसोपेश में हैं। छात्र नेताओं का कहना है कि छात्रसंघ एक ऐसा मंच है जो छात्रों की मूलभूत समस्याओं का महाविद्यालय से लेकर विवि स्तर तक समाधान कराने का प्रयास करता है।
राधेहरि महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्रों के कई गुट महाविद्यालय प्रशासन से छात्रसंघ चुनाव 2022-23 कराने की मांग कर रहे हैं। इस संबंध में कई बार कुलपति को संबोधित मांग पत्र भी सौंप चुके हैं। दो वर्ष कोरोना संक्रमण के चलते छात्रसंघ चुनाव नहीं हो सके थे लेकिन इस वर्ष छात्रसंघ चुनाव कराए जाएं ताकि छात्रों की समस्याओं का समाधान कराया जा सके। छात्र नेताओं का कहना है कि महाविद्यालय में टैबलेट वितरण, वाहन पार्किंग, लाइब्रेरी, क्लास रूमों में लाइटिंग व्यवस्था, परीक्षाफल में देरी, फर्नीचर की कमी जैसी कई मूलभूत समस्या का छात्रसंघ महाविद्यालय या विवि स्तर से समाधान कराता है।
क्या बोले छात्र नेता
छात्रसंघ चुनाव होना जरूरी है। छात्रों की बात रखने का एकमात्र मंच छात्रसंघ ही होता है जो उनकी बात महाविद्यालय प्रशासन व कुलपति के सामने रखते हैं। कई बार समस्याओं को सरकार के समक्ष भी उठाते हैं और समस्याओं का निराकरण कराते हैं। – संजय रावत, छात्रनेता
छात्रसंघ चुनाव नहीं होने से छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। चुनाव जल्दी होने चाहिए ताकि समस्याओं का समाधान हो सके। महाविद्यालय प्रशासन के सामाने समस्या रखी जाती हैं तो आश्वासन ही मिलता है, समाधान नहीं होता है। छात्रसंघ होगा तो समाधान भी होगा। – अमंतपाल अंबेडकर, बीएड द्वितीय वर्ष।
बीते दो वर्ष कोरोना संक्रमण के चलते छात्रसंघ चुनाव नहीं हुए। इस वर्ष छात्रसंघ चुनाव होने चाहिए। मैंने बीते दिनों विवि के छात्रसंघ चुनाव संबंधी अधिकारियों से वार्ता की है। चुनाव होना छात्र हित में है। – गुरकीरत सिंह भुल्लर, छात्र नेता।
छात्रसंघ नहीं होने से वर्तमान में स्नातक स्तर पर प्रवेश के लिए कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। यदि छात्रसंघ होता तो कई छोटी समस्याओं का मौके पर निस्तारण कराकर प्रवेश दिलाया जा सकता है। – फैजुल रहमान चौधरी, छात्र नेता।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments