हिन्दुस्तान हिमालय बचाओ अभियान का सोमवार से आगाज हो गया। पहले दिन हल्द्वानी के सिंथिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल और इंस्पिरेशन स्कूल में प्रतिज्ञा कार्यक्रम आयोजित किए गए। तीनों विद्यालयों में 2 हजार से ज्यादा छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने हिमालय बचाओ अभियान के तहत पर्यावरण संरक्षण और पॉलीथिन का प्रयोग न करने की शपथ ली। स्कूल प्रबंधन ने भी हिन्दुस्तान समाचार पत्र के पर्यावरण संरक्षण के अभियान की सराहना की। सिंथिया स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ प्रवींद्र रौतेला, इंस्पिरेशन स्कूल की चेयरपर्सन डॉ. गितिका बल्यूटिया ने कहा कि बच्चों के बीच से भविष्य को केंद्र रखकर पर्यावरण संरक्षण की मुहिम शुरू करना सराहनीय है। प्रबंधन ने बच्चों से पॉलीथिन का उपयोग न करने और अन्य लोगों को भी इसे लेकर जागरूक करने की अपील की। इधर, सहयोग करते हुए देवभूमि उत्तराखंड विश्वविद्यालय के उत्तराखंड प्रवेश प्रबंधक संतोष जोशी ने इंस्पिरेशन स्कूल में बच्चों को संबोधित किया। उन्होंने पॉलीथिन के खतरनाक प्रभवों से अवगत कराया। साथ बाजार में सामान खरीदते समय पॉलीथिन मांगने के बजाए स्वयं घर से कपड़े का थैला लेकर जाने की अपील की है।
हल्द्वानी में विद्यार्थियों और शिक्षकों ने ली पर्यावरण संरक्षण की प्रतिज्ञा
RELATED ARTICLES