Saturday, November 9, 2024
Homeउत्तराखण्डरुद्रपुर कॉलेज की छत पर चढ़े दीनदयाल कौशल केंद्र के छात्र, हंगामा

रुद्रपुर कॉलेज की छत पर चढ़े दीनदयाल कौशल केंद्र के छात्र, हंगामा

रुद्रपुर। सरदार भगत सिंह डिग्री कॉलेज स्थित दीनदयाल कौशल केंद्र में करीब डेढ़ साल से बैंकिंग एंड फाइनेंस की परीक्षाएं न करवाने से आक्रोशित छात्र-छात्राएं शनिवार को धरने पर बैठ गए। चार छात्रों ने कॉलेज की छत पर चढ़कर कॉलेज प्रशासन और कुमाऊं विश्वविद्यालय के खिलाफ नारेबाजी की। प्रोफेसरों और पुलिस कर्मियों की अपील के बावजूद छात्र छत से नीचे नहीं उतरे। करीब साढ़े तीन घंटे बाद कुमाऊं विश्वविद्यालय की ओर से 12 मई से परीक्षाएं करवाने का आश्वासन मिलने के बाद छात्र छत से नीचे उतरे। रुद्रपुर कॉलेज परिसर में सुबह करीब नौ बजे बैंकिंग एंड फाइनेंस विषय की परीक्षा करवाने की मांग को लेकर छात्र-छात्राएं धरने पर बैठ गए। उन्होंने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि उन्होंने वर्ष 2018 में प्रवेश लिया था। उन्हें वर्ष 2020 में स्नातक की डिग्री मिल जानी चाहिए थी लेकिन कॉलेज प्रशासन की लापरवाही के कारण उनकी फाइनल की परीक्षा नहीं हो पा रही है, जबकि परीक्षा की फीस और परीक्षा फार्म जमा कर चुके हैं। इसी बीच धरने पर बैठे छात्र दिपांशु हालदार, शुभम गौतम, तुषार और एबीवीपी की प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य राहुल गुप्ता कॉलेज की छत पर चढ़ गए। इससे कॉलेज प्रशासन में अफरातफरी मच गई।
सूचना पर पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंच गई। प्रोफेसरों डॉ. प्रमिला सक्सेना, डॉ. विनोद कुमार, डॉ. हरनाम सिंह और पुलिस कर्मियों ने छात्रों से नीचे उतरने की अपील की, लेकिन उन्होंने परीक्षा तिथि की घोषणा होने के बाद ही छत से नीचे उतरने की बात कही। राहुल गुप्ता ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि शीघ्र परीक्षा की तिथि घोषित नहीं की गई तो सात मई को कॉलेज में तालाबंदी की जाएगी।
करीब साढ़े तीन घंटे बाद भी छात्रों के छत से नीचे न उतरने पर प्रभारी प्राचार्य डॉ. एके पालीवाल ने कुमाऊं विश्वविद्यालय के अधिकारियों से फोन पर वार्ता की। कुमाऊं विश्वविद्यालय की ओर से 12 से 23 मई तक परीक्षाएं आयोजित करवाने के आश्वासन के बाद छात्र-छात्राओं ने अपना धरना समाप्त कर दिया। साथ ही कॉलेज की छत में चढ़े छात्र भी नीचे उतर आए। वहां पर सूरज पासवान, दीक्षा, नरेंद्र, कमल, सुनीता, मनु, पारस, देवेंद्र कुमार, मनजीत, आशीष आदि थे।
छह माह में तीसरी बार कॉलेज की छत पर चढ़े विद्यार्थी
रुद्रपुर। अपनी जायज मांगे मनवाने के लिए पिछले करीब छह माह में तीन बार छात्र- छात्राएं रुद्रपुर की कॉलेज की छत पर चढ़ चुके हैं। नवंबर 2021 में रुद्रपुर कॉलेज में एमएससी में नए विषय शुरू करने के लिए दो छात्र कॉलेज के ऑडिटोरियम की छत पर चढ़ गए थे। इसके बाद मार्च में एमए तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा में नहीं बैठने देने के विरोध में एक छात्रा कॉलेज की छत में छत चढ़ गई थी। शनिवार को भी चार छात्र अपनी मांगों को लेकर कॉलेज छत पर चढ़ गए। छात्र-छात्राओं की जिद के आगे कॉलेज प्रशासन व कुमाऊं विश्वविद्यालय को छात्र-छात्राओं की चारों मांगों को मानना पड़ा था।
चार महीनों से सुर्खियों में है दीनदयाल कौशल केंद्र
रुद्रपुर। उत्तराखंड में नई शिक्षा नीति की परिकल्पना को साकार करने वाला रुद्रपुर कॉलेज स्थित उत्तराखंड का पहला दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र पिछले करीब चार महीनों से अगल-अलग कारणों से सुर्खियों में हैं। कभी केंद्र में कुछ विषय बंद होने, परीक्षाएं न होने, प्राध्यापकों का वेतन तो कभी नोडल अधिकारी बदलते रहे। दरअसल मध्यम वर्ग के बच्चों को कम फीस पर व्यावसायिक शिक्षा देने के उद्देश्य से वर्ष 2016 में रुद्रपुर कॉलेज में दीनदयाल कौशल केंद्र की स्थापना हुई थी। 12वीं पंचवर्षीय योजना के तहत संचालित यह केंद्र अव्यवस्थाओं की भेंट चढ़ रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments