निर्वाचन आयोग की तमाम कोशिश के बावजूद प्रदेश में लगातार दूसरे चुनाव में मत प्रतिशत गिर गया है। इस बार पिछली बार के मुकाबले 11 जिलों में मत प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। साल 2012 के विधानसभा चुनाव के दौरान प्रदेश में सर्वाधिक 67.17 प्रतिशत मत पड़े थे। इसके बाद 2017 में मत प्रतिशत गिरकर 65.64 हुआ तो इस बार और गिरावट के साथ मत प्रतिशत 65.10 प्रतिशत तक ही पहुंच पाया है। इस तरह लगातार दूसरे चुनावों में प्रदेश के औसत मत प्रतिशत में कमी आ रही है। इस बार मतदान में हरिद्वार जिले ने यूएसनगर को पछाड़ कर प्रथम स्थान हासिल किया है। जबकि पिछली बार की तरह इस बार भी अल्मोड़ा जिला सबसे अंतिम स्थान पर है। पौड़ी और टिहरी पिछली बार की तरह इस बार भी क्रमश 12 और 11 स्थान पर हैं। एसडीसी के अध्यक्ष अनूप नौटियाल के मुताबिक लगातार मत प्रतिशत में गिरावट आना चिंताजनक है। इसके लिए निर्वाचन आयोग को अपनी रणनीति पर फिर से विचार करना चाहिए। खासकर मतदान की तिथि फरवरी के बजाय मार्च में शिफ्ट करने और परम्परागत रूप से कम मतदान के लिए चिन्हित मतदान केंद्रों पर फोकस किए जाने की जरूरत है।
2022
देहरादून 63.02%
हरिद्वार 74.06%
उत्तरकाशी 66.51%
रुद्रप्रयाग 62.00%
चमोली 61.04%
टिहरी 55.65%
पौड़ी 54.04%
नैनीताल 66.03%
यूएसनगर 71. 08%
चम्पावत 61.08%
बागेश्वर 61.50%
पिथौरागढ़ 60.04%
अल्मोड़ा 53.01%
कुल 65.01%
2017
देहरादून 63.53%
हरिद्वार 75.68%
उत्तरकाशी 69.38%
रुद्रप्रयाग 62.31%
चमोली 59.12%
टिहरी 55.68%
पौड़ी 54.86%
नैनीताल 66.88%
यूएसनगर 76.01%
चम्पावत 61.43%
बागेश्वर 61.11%
पिथौरागढ़ 60.18%
अल्मोड़ा 53.07%
कुल 65.64%