श्री मां ज्वाला देवी विनोग हिल मंदिर समिति की एक बैठक सतीश छावड़ा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में मंदिर समिति का चुनाव किया गया जिसमें सुधीर डोभाल को अध्यक्ष, पूजा चड्ढा को उपाध्यक्ष ,रामकिशन राही को महासचिव सानू वर्मा को सह सचिव, मनीराम पांडे को कोषाध्यक्ष, प्रचार मंत्री भरत सिंह चौहान व आरडी गुप्ता को कानूनी सलाहकार पद पर सर्व समिति से निर्विरोध चुना गया। इस मौके पर संदीप पांडे, संजीव आकाश पांडे, सतीश, सतीश छावड़ा मौजूद रहे।
मां ज्वाला देवी विनोग हिल मंदिर समिति के अध्यक्ष बने सुधीर डोभाल
RELATED ARTICLES