बड़ोंवाला ग्राम प्रधान पद के लिए बुधवार को हुई मतगणना में सुधीर क्षेत्री निर्वाचित घोषित किए गए हैं। उन्होंने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी पुष्पा को 58 मतों से हराया। महज दो घंटे में मतगणना समेत सभी औपचारिकता पूरी की गई। पंचायतों के खाली पदों के लिए 27 जून को मतदान के बाद बुधवार को मतगणना कराई गई। डोईवाला विकासखंड में एकमात्र बड़ोंवाला ग्राम प्रधान पद के लिए चुनाव हुआ था। जिसकी मतगणना सुबह आठ बजे से ब्लाक में शुरू हुई। दो घंटे में सभी औपचारिकताओं को पूरा कर परिणाम घोषित कर दिया गया।
सहायक निर्वाचन अधिकारी महेश प्रताप सिंह ने बताया कि निर्वाचित घोषित किए गए सुधीर क्षेत्री को 377, पुष्पा को 319 और बलराम को 105 मत मिले। चार मत खराब हुए हैं। सुधीर क्षेत्री को 58 मतों से विजयी घोषित किया गया है। इससे पहले मतगणना के लिए ब्लाक पर दो टेबिल पर एकसाथ मतगणना प्रारंभ हुई थी। सभी व्यवस्थाओं को मतगणना के दौरान पुख्ता रखा गया था। सभी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान सुधीर क्षेत्री को प्रधान का प्रमाणपत्र दे दिया गया। इस दौरान खंड विकास अधिकारी जगत सिंह, निर्वाचन अधिकारी जगदीश रावत, दीप कुंवर सिंह आदि मौजूद रहे थे।
गांव तक निकाला विजय जुलूस
जीत के बाद सुधीर क्षेत्री ने ब्लाक से गांव तक विजय जुलूस निकाला। गांव में ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान विजेता क्षेत्री, कालूवाला ग्राम प्रधान पंकज रावत, रिया क्षेत्री, राहुल क्षेत्री, कपिल सिंधवाल, रोहित क्षेत्री, राजेंद्र कैंतुरा, विनोद कुमार, विजय पुंडीर, नीरज थापा, सागर मनवाल, गन्ना समिति अध्यक्ष मनोज नौटियाल, धीरज थापा, सुनील आदि मौजूद थे।