Tuesday, December 24, 2024
Homeउत्तराखण्डचौपाल लगाकर यातायात सुधारने के लिए पुलिस ने मांगे सुझाव

चौपाल लगाकर यातायात सुधारने के लिए पुलिस ने मांगे सुझाव

काशीपुर। बिगड़ती यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए पुलिस अधिकारियों ने एमपी चौक पर आरओबी के नीचे चौपाल लगाकर लोगों के सुझाव लिए और इसके समाधान के उपायों पर चर्चा की। एसपी अभय सिंह ने व्यवस्था में सुधार लाने का भरोसा दिलाया। शनिवार को पुलिस प्रशासन और यातायात पुलिस ने लोगों की समस्याएं सुनीं। व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रभात साहनी ने कहा कि ई-रिक्शों के रूट निर्धारित कर कुछ स्थान चिह्नित कर ड्राप प्वाइंट बनाए जाएं। ई-रिक्शाओं को अति व्यस्ततम क्षेत्रों में वन वे किया जाए। मुख्य बाजार के बैंकों को पार्किंग व्यवस्था करने के निर्देश दिए जाएं।
व्यापारी दीपांशु ने मुख्य बाजार से अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी रखने का सुझाव दिया। वीरेंद्र चौहान एड. ने कहा कि पुलिस प्रशासन जवाबदेही से बच नहीं सकता। विजय ने बेकाबू डंपरों और ट्रकों पर अंकुश लगाने और यातायात नियमों का कड़ाई से पालन कराने का सुझाव दिया। चौपाल में व्यापारियों, ट्रांसपोर्टरों ने ई-रिक्शाओं के रूट तय करने, नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने से रोकने, नो एंट्री में डंपर, ओवरलोड ट्रकों के आवागमन पर रोक लगाने के भी सुझाव दिए गए। वहां तहसीलदार यूसुफ अली, कोतवाल मनोज रतूड़ी, पूर्व कोतवाल विजय कुमार, टीआई नरेंद्र मेहरा, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, सीपीयू प्रभारी जसवंत सिंह, बस यूनियन के मुंशी इसरार अहमदष जतिन नरूला, शब्बीर अहमद आदि थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments