Saturday, July 12, 2025
Homeउत्तराखण्डदहेज उत्पीड़न में पति सहित ससुरालियों पर मुकदमा

दहेज उत्पीड़न में पति सहित ससुरालियों पर मुकदमा

दहेज के लिए विवाहिता के साथ मारपीट कर हत्या करने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने पति सहित ससुरालियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक परिधि राजपूत निवासी लक्की विहार कालोनी जगजीतपुर कनखल की शादी बीते जनवरी माह में वकुल नारंग निवासी बी दून विहार कालोनी, लेन नंबर तीन जाखन देहरादून से हुई थी। पति, सास सविता नारंग, ससुर रविंद्र नारंग, देवर लक्ष्य नारंग शादी में लेनदेन को लेकर खुश नहीं थे। शादी के बाद से लगातार उसे प्रताड़ित करने लगे। पति मारपीट कर लगातार उत्पीड़न कर रहा था। जबकि ससुरालियों ने मायके से मिले जेवर भी अपने पास रख लिए। पति पर भी कई आरोप लगाए हैं। ससुराल वालों ने दहेज और पैसों की मांग पूरी न होने पर मारपीट कर हत्या करने की धमकी दी। कनखल थानाध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान ने बताया कि ससुरालियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments