शैक्षणिक अनुभव और शिक्षा अधिगम कार्यक्रम के तहत निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकादमी की प्रधानाचार्या डॉ. सुनीता शर्मा और फुटहिल्स एकेडमी की प्रधानाचार्या अनीता रतूड़ी जापान का भ्रमण कर तीर्थनगरी लौट आईं। यहां पहुंचने पर विद्यालय प्रबंधन ने उनका स्वागत किया।
23 से 29 जून तक जापान का भ्रमण करने के बाद विद्यालय पहुंचीं डॉ. सुनीता शर्मा और अनीता रतूड़ी ने कहा कि वहां के सरकारी और निजी विद्यालयों की व्यवस्था अनुकरणीय है। वहां की साक्षरता दर 100 प्रतिशत है। वहां की शिक्षा प्रणाली के कुछ नियम बहुत बेहतर हैैं, जैसे प्राथमिक शिक्षा में होमवर्क का न होना, समय से और रोज स्कूल जाना, लंच अध्यापक और बच्चे साथ बैठकर करते हैं। वहां स्कूलों में सफाई का जिम्मा बच्चों पर है। जापानी बच्चे सभी को अपनी भाषा में अभिवादन करते हैं। बच्चों की गलती पर उन्हें कक्षा से बाहर नहीं निकाला जाता है, बल्कि उनकी गलतियों को सुधारने का प्रयास किया जाता है। वहां बच्चों को अपनी मर्जी से विषयों को चुनने की आजादी है। वहां अनुशासन, सत्यनिष्ठता एवं आत्मनिर्भरता बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा से ही सिखा दिया जाता है। हमें भी अपने विद्यालय में इन बातों पर विशेष ध्यान देना चाहिए।
स्वागत के दौरान निर्मल आश्रम के महंत राम सिंह महाराज, संत जोध सिंह महाराज, फुटहिल्स एकेडमी प्रबंधक सतीश शर्मा अमृतपाल डंग, विनोद बिज्लवाण, सोहन सिंह कैंतुरा, सरबजीत कौर, दिनेश पैन्यूली, पूनम चौहान, जितेंद्र कुमार, मोनिका कपूर आदि मौजूद रहे।
जापान का दौरा कर तीर्थनगरी पहुंची सुनीता और अनीता
RELATED ARTICLES