Wednesday, October 30, 2024
Homeउत्तराखण्डवाहन स्वामियों की मांगों का किया समर्थन

वाहन स्वामियों की मांगों का किया समर्थन

सितारगंज। सर्द मौसम में भी मांगों के लिए खनन वाहन स्वामी मंगलवार को तीसरे दिन भी धरने पर डटे रहे। दिन और रात वाहन स्वामियों के आंदोलन और बिना रायल्टी के चलने वाले ओवरलोड वाहनों की चौकसी से अब ऐसे वाहनों का यूपी जाना भी बंद हो गया है। खनन वाहन स्वामियों की हड़ताल से निजी खनन पट्टों का खनन कार्य भी ठप है। मंडी चेयरमैन अमरजीत कटवाल ने घरनास्थल पर पहुंचकर वाहन स्वामियों की मांग का समर्थन किया।
शक्तिफार्म-सिडकुल मार्ग स्थित तिराहा पर खनन वाहन स्वामियों प्रदर्शन जारी है। आरोप है कि बिना रायल्टी का आरबीएम खरीदकर सस्ते दामों में यूपी भेजा जा रहा है। इससे रायल्टी पर ढोए गए आरबीएम के स्टोन क्रशरों में दाम नहीं मिल रहे। कैबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक सौरभ बहुगुणा को मांग पत्र भेजा। आरोप लगाया कि स्टोन क्रशर रायल्टी वाले आरबीएम को 52 रुपये प्रति क्विंटल खरीद रहे हैं। जबकि 22 रुपये प्रति क्विंटल की लागत तथा 35 रुपये की रायल्टी के साथ 57 रुपये प्रति क्विंटल लागत आ रही है। वाहन स्वामियों को घाटा हो रहा है। उन्होंने अवैध खनन व ओवरलोडिंग रोकने की मांग की। तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी धरनास्थल पहुंचे मांगों को उच्चाधिकारियों के समक्ष रखने का आश्वासन दिया। वहां गुरदीप सिंह चौहान, जगजीत सिंह लक्की, गुरसाहब सिंह गिल, राजवीर सिंह, गौतम सिंह, राजा, गुरजीत सिंह, संदीप बावा, राजीव राणा, सर्वजीत सिंह, विक्कर सिंह आदि थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments