Tuesday, November 26, 2024
Homeउत्तराखण्डसूर्पणखा रावण के बहनी दुष्ट हृदय तारुण जस अहनी पंचवटी सो गई

सूर्पणखा रावण के बहनी दुष्ट हृदय तारुण जस अहनी पंचवटी सो गई

अल्मोड़ा। नगर में रामलीला की धूम है। श्री लक्ष्मी भंडार हुक्का क्लब की रामलीला में राम प्रतिज्ञा, सूर्पणखा नासिका छेदन समेत कई प्रसंगों का मंचन किया गया। प्रभु श्री राम भुजा उठाकर प्रण करते हैं कि पृथ्वी को राक्षसों से रहित कर दूंगा। सूर्पणखा नासिका छेदन भी आकर्षण का केंद्र रहा। राम-लक्ष्मण को रिझाते हुए सूर्पणखा कहती है तुम सम पुरुष न मोहि सम नारी यह संयोग विधि रचा बिहारी.. अर्थात हे राम तुम्हारे समान न कोई पुरुष है न मेरे समान कोई नारी, इसलिए तुम मुझसे विवाह कर लो। वहां मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, विशिष्ट अतिथि कुंदन लटवाल, हरीश कनवाल आदि थे।
नारायण तिवारी देवाल में आयोजित रामलीला में सूर्पणखा नासिका छेदन, खर दूषण वध, सीताहरण प्रसंग मंचित किए गए। यहां रामलीला कमेटी के अध्यक्ष राजू बिष्ट, भुवन तिवारी, पंकज कांडपाल आदि मौजूद थे। श्री भुवनेश्वर महादेव मंदिर और रामलीला समिति की ओर से कर्नाटक खोला में आयोजित रामलीला में पंचवटी प्रसंग, सूर्पणखा नासिका छेदन, खर-दूषण, त्रिसरा वध आदि का मंचन किया गया। मुख्य अतिथि व्यवसायी गगन जोशी थे। संचालन किरन आर्या और गीतांजलि पांडे ने किया। राजपुर में सीताहरण की लीला दिखाई गई। वहां कमेटी के अध्यक्ष किशन लाल, उपाध्यक्ष दीपक कुमार, सचिव विमलेश कुमार आदि मौजूद थे। नंदादेवी में चल रही रामलीला में त्रिसरा और खरदूषण वध हुआ। मुख्य अतिथि विधायक मनोज तिवारी, विशिष्ट अतिथि अरुण वर्मा, तारा चंद्र जोशी, डॉ. अंकुर गुप्ता, मुख्य संयोजक प्रकाश पांडे आदि मौजूद थे।
ग्वालाकोट में खरदूषध वध की लीला हुई
सोमेश्वर/भतरौंजखान। ग्वालाकोट (पातलीबगर) में चल रही रामलीला में छठे दिन खर दूषण वध, सूर्पणखा नासिका छेदन, रावण सूर्पणखा संवाद, शबरी मिलन आदि प्रसंग मंचित किए गए। यहां अध्यक्ष कृपाल नयाल, कोषाध्यक्ष शिवराज सिंह आदि मौजूद थे। भतरौंजखान में छठे दिन सूर्पणखा नासिका छेदन और रावण सूर्पणखा संवाद का मंचन किया गया। मुख्य अतिथि रानीखेत विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल रहे।
कैबिनेट मंत्री पहुंचे रामलीला देखने
गरुड़ (बागेश्वर)। केडी पांडे रामलीला मैदान में कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास भी रामलीला देखने पहुंचे। उन्होंने कलाकारों के अभिनय की तारीफ की। रामलीला देखने हर रोज भीड़ उमड़ रही है। कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास ने शनिवार को रामलीला देखने गरुड़ पहुंचे। आदर्श रामलीला कमेटी ने कैबिनेट मंत्र दास और इंटर कॉलेज गागरीगोल के पूर्व प्रधानाचार्य नंदन सिंह अल्मिया को सम्मानित किया। वहां भाजपा जिलाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट, हरीश रावत, घनश्याम जोशी आदि मौजूद थे। कत्यूर रामलीला कमेटी ने मंचन की तैयारियां शुरू कर दी हैं।
लवटि जाओ घर को भरत वीर
बागेश्वर। बागेश्वर में सूर्पणखा नासिका छेदन और खर-दूषण वध की लीला दिखाई गई। रामलीला की शुरुआत भरत के शत्रुघ्न, गुरु वशिष्ठ और तीनों माताओं के साथ चित्रकूट पहुंचने से होती है। भरत राजा दशरथ के स्वर्गवास की सूचना देते हैं। भरत भगवान राम को मनाने का प्रयास करते हैं लेकिन श्रीराम पिता की आज्ञा का हवाला देते हुए अयोध्या लौटने से इनकार करते हुए कहते हैं-लवटि जाओ घर को भरत वीर, बैठि अयोध्या राज करो भैय्या निर्मल सरयू तीर। खर-दूषण वध के साथ शनिवार की लीला का अंत हुआ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments