बागेश्वर। सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत राजकीय इंटर कॉलेज दफौट में आयोजित बहुउद्देश्यीय शिविर में ग्रामीणों ने सड़कों की बदहाली दूर कर बिजली के झूलते तारों की मरम्मत कराने की मांग की। डीएम अनुराधा पाल ने संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द लोगों की समस्याओं का निदान करने के निर्देश दिए। शिविर में विभागों ने स्टॉल लगाकर लोगों को जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी। बहुउद्देश्यीय शिविर में 27 शिकायतें दर्ज कराई गईं, जिनमें सात शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। नंदन सिंह कनवाल ने मुख्य मार्ग से राइंका दफौट तक 500 मीटर सड़क बनाने, क्षेपं सदस्य सिरौली आनंद तिवारी ने चमड़थली से सिरौली तक सड़क किनारे नाली, सुरक्षा दीवार बनाने, मटेला के ग्राम प्रधान प्रदीप कुमार, तुला राम ने झूलते बिजली के तारों के पेड़ों से टकराने पर शॉर्ट सर्किट होने की शिकायत दर्ज कराई।
दान सिंह कनवाल ने बिना उनसे पूछे लगाए बिजली का पोल से तार झूलने और खेत की सुरक्षा दीवार को नुकसान पहुंचाने की शिकायत की। कांडे के जीवन सिंह ने सस्ते गल्ले की दुकान के डेढ़ साल से बंद होने की समस्या रखी। गोकुल सिंह, सुनील कुमार, पूरन चंद्र ने आवास की मांग की। शिविर में तुनेरा ग्राम पंचायत में कृषि यंत्र उपलब्ध करा इंका दफौट में कक्षा-कक्ष, किचन, शौचालय बनाने की मांग भी उठी। डीएम पाल ने बिजली, राशन की दुकान की समस्या का निस्तारण एक सप्ताह में करने के निर्देश दिए। इस मौके पर एडीएम चंद्र सिंह इमलाल, सीडीओ संजय सिंह, डीडीओ संगीता आर्या, एसडीएम हर गिरी, सीईओ जीएस सौन आदि मौजूद रहे।
झूल रहे बिजली के तार, सड़क किनारे नहीं बनी दीवार
RELATED ARTICLES