देहरादून। भारत विकास परिषद समर्पण शाखा देहरादून की ओर से शुक्रवार को बल्लुपुर चौक के समीप स्थित भवानी बालिका स्कूल में निशुल्क चिकित्सा शिविर और वैक्सीनेशन कैंप आयोजित किया जा रहा है। अध्यक्ष निशा अग्रवाल और संयोजक अंकित अग्रवाल ने बताया कि कैंप में परामर्श निशुल्क है। जबकि जांचों पर भी तीस से पचास प्रतिशत तक की छूट रहेगी। कैंप में 12 से 15, 15 से 18, 18 से 45 और 45 से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए कोविड से बचाव को पहली, दूसरी डोज की व्यवस्था रहेगी। 60 साल से अधिक आयु के लोगों के लिए बूस्टर डोज की व्यवस्था भी रहेगी,इसके लिए दूसरी डोज के बाद नौ माह का अंतर जरूरी है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि अपना आधार कार्ड साथ लेकर आएं। कैंप का समय सुबह 10 बजे से लेकर शाम पांच बजे तक रहेगा।