बागेश्वर। सरयू और गोमती नदी के तट पर बसे बागेश्वर में सालभर पानी की किल्लत बनी रहती है। तहसील रोड, मजियाखेत, मंडलसेरा समेत तमाम इलाकों को एक दिन छोड़कर पानी दिया जाता है। नगर की 30 हजार आबादी के लिए हर रोज 5.5 एमएलडी पानी की आवश्यकता होती है। तमाम योजनाओं से केवल तीन एमएलडी पानी मिल पाता है।दो नदियां होने के बाद भी पानी न मिलने से नगर के लोग बेहद परेशान रहते हैं। लोगों को प्राकृतिक स्रोतों, हैंडपंपों से पीने के पानी का इंतजाम करना पड़ता है। नगर के जिला अस्पताल के पास स्थित सेनौला जलधारे, बिलौना रोड के माघ के धारे में हर समय पानी भरने के लिए लोगों की भीड़ लगी रहती है। तहसील रोड स्थित हैंडपंप दिनभर खाली नहीं रहता है। सुबह से शाम तक पानी भरने के लिए लोगों का जमावड़ा लगा रहता है। पेयजल किल्लत को लेकर लोगों में सरकार, जल संस्थान के प्रति रोष बना रहता है। पेयजल किल्लत को लेकर संवाद न्यूज ने नगर के लोगों से बात की। क्या कहना है लोगों का सुनिए उन्हीं की जुबानी। पानी को लेकर सालभर परेशानी झेलनी पड़ती है। नल में काफी कम पानी आता है। सरकार, प्रशासन, जल संस्थान के साथ ही जनप्रतिनिधियों को इस ओर ध्यान देना चाहिए।
बागेश्वर में सालभर पीने के पानी का रोना
RELATED ARTICLES