Thursday, December 25, 2025
Homeअपराधटिहरी: छोटे भाई के दोनों हाथ कटवाने के आरोप में सगा भाई...

टिहरी: छोटे भाई के दोनों हाथ कटवाने के आरोप में सगा भाई और भाभी गिरफ्तार, आज होगी अदालत में पेशी

टिहरी जिले के भिलंगना ब्लॉक अंतर्गत लसियाल गांव से मानवता को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। छोटे भाई के साथ मारपीट कर उसके दोनों हाथ कटवाने के आरोप में पुलिस ने सगे भाई और भाभी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद पुलिस ने मौके पर फॉरेंसिक जांच यूनिट को भेजकर साक्ष्य जुटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। दोनों आरोपियों को 25 दिसंबर को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

बालगंगा तहसील के लसियाल गांव निवासी पीड़ित अंग्रेज सिंह बिष्ट (25) ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 20 दिसंबर की रात उसका बड़ा भाई पूरब सिंह और भाभी अंजलि महाराष्ट्र से गांव पहुंचे थे। आरोप है कि देर रात दोनों उसके कमरे में आए और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। जब वह जान बचाने के लिए भागने लगा तो भाभी से चाकू लेकर उसके भाई ने उस पर हमला कर दिया, जिससे उसके दोनों हाथ बुरी तरह जख्मी हो गए।

पीड़ित के अनुसार, गंभीर हालत में वह किसी तरह वहां से भागकर गांव में रह रहे कुछ नेपाली नागरिकों के घर पहुंचा और मदद मांगी। अगले दिन सुबह वह चाचा के घर गया, लेकिन वहां से भी उसे कोई सहायता नहीं मिली। इसके बाद वह दिनभर घर में ही पड़ा रहा। शाम को उसका बड़ा भाई पूरब सिंह ही उसे उपचार के लिए बेलेश्वर अस्पताल लेकर गया।

अंग्रेज सिंह ने बताया कि बेलेश्वर अस्पताल में डॉक्टरों ने कहा कि एक हाथ बचाया जा सकता है और प्राथमिक उपचार के बाद उसे पिलखी रेफर कर दिया गया। पिलखी से उसे हायर सेंटर भेजा गया, जहां उसे ऋषिकेश के एक बड़े अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ित का आरोप है कि उसने डॉक्टरों से हाथ बचाने की गुहार लगाई, लेकिन होश में आने पर पता चला कि उसके दोनों हाथ काट दिए गए हैं।

पीड़ित ने यह भी स्पष्ट किया कि उसका परिवार में किसी के साथ कोई पुराना विवाद नहीं था। मामले में थानाध्यक्ष अजय कुमार जाटव ने बताया कि पीड़ित की ओर से दी गई नामजद तहरीर के आधार पर आरोपी भाई पूरब सिंह और भाभी अंजलि को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और फॉरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments