नैनीताल। नैनीताल जिले के ग्रामीण क्षेत्रों की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी अब रेगुलर पुलिस को सौंपने की तैयारी की जा रही है। सरकार ने जिले में एक थाना और चार नई चौकी खोलने का प्रस्ताव कैबिनेट में पास कर दिया है जिसके तहत खनस्यू में एक थाना, ओखलकांडा, धानाचूली, हैड़ाखान और धारी में एक-एक पुलिस चौकी खोली जाएंगी।जिले में जनसंख्या लगातार बढ़ने के चलते अपराध भी बढ़ रहे हैं। साथ ही बाहरी राज्यों के लोग ग्रामीण क्षेत्रों में बसने लगे हैं। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में कई व्यवसाय भी शुरू हो गए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में पर्यटन गतिविधियां भी बढ़ने लगी हैं जिसके चलते चोरी और नशे की तस्करी आदि आपराधिक वारदातें भी तेजी से बढ़ने लगी हैं।
इधर, बीते दिनों ऋषिकेश में अंकिता हत्याकांड में राजस्व पुलिस की लापरवाही के चलते सरकार की ओर से रेगुलर पुलिस पर्वतीय क्षेत्रों की भी जिम्मेदारी तय की जा रही है। इसी के चलते अब ग्रामीण क्षेत्रों की सुरक्षा भी राजस्व पुलिस के बदले रेग्युलर पुलिस के हवाले की जा रही है जिसे लेकर सरकार ने अब पुलिस के कार्य क्षेत्र में विस्तार कर नैनीताल जिले में एक पुलिस थाना और चार नई पुलिस चौकी खोलने का प्रस्ताव कैबिनेट में पास किया है। सूत्रों के अनुसार फिलहाल सरकार की ओर से खनस्यू में पुलिस थाना और ओखलकांडा, धानाचूली, हेड़ाखान और धारी में पुलिस चौकी बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इसके बाद जिले में 15 थाने और 38 चौकियां हो जाएंगी।
जिले में थाना और चौकियां खुलेंगी
RELATED ARTICLES